सुप्रीम कोर्ट - किसी भी स्थान से कुत्तों को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता


माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित विभिन्न आदेशों में विशेष रूप से उल्लेख किया है कि कुत्तों के स्थानांतरण की अनुमति नहीं दी जा सकती है. नगर निगमों को एबीसी और एंटी रेबीज कार्यक्रम को संयुक्त रूप से लागू करने की आवश्यकता है. इसके संदर्भ में "भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने आवारा कुत्तों और पालतू कुत्तों से संबंधित परामर्श जारी किया हैं. 

पत्र सूचना कार्यालय (PIB)  द्वारा पोस्ट किया गया:

अखबार में प्रकाशित अवैध संदेहास्पद खबरों के खिलाफ शिकायत की प्रक्रिया

समाज में लोगों को भड़काने के लिए अखबार में प्रकाशित अवैध संदेहास्पद खबरों के खिलाफ कार्यवाही संबंधी जानकारी

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आवारा कुत्तों (सामुदायिक कुत्तो) ने नवजात शिशु की जान बचाई

“द टाइम्स आफ इंडिया” द्वारा प्रकाशित, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सतनेर गांव में सामुदायिक कुत्तो ने एक नवजात शिशु की जान बचाई. 

लम्पी वायरस का उपचार एवं समाधान

lumpy disease
उपलब्ध एकमात्र उपचार मवेशियों की सहायक देखभाल है. रोग के संकेत (symptomatic) बुखार, लैक्रिमेशन, हाइपरसैलिवेशन और विशेषता त्वचा विस्फोट शामिल हैं

भारत सरकार की लापरवाही से जीवों पर लम्पी वायरस का कहर

लंपी स्किन डिजीज (एल.एस.डी) अर्थात् गांठदार त्वचा रोग जो कि किसी देश एवं राज्य की सीमा की परवाह किए बिना फैलती है. इस वायरस का प्रकोप सबसे पहले अफ्रीका में देखा गया था. पालतू पशुओं, भैंसो को यह वायरस ज्यादा प्रभावित करता है. इस रोग का फैलाव अफ्रीका से होते हुए मध्य पूर्व देशों, बाल्कन इलाके से दक्षिण काकेसस और रूस के कुछ भागों से होते हुए कई देशों में फैला है.

फसलों के बचाव के नाम पर जीवों पर अत्याचार

कई राज्यों में फसलों की सुरक्षा का हवाला देकर तेज धार वाले तारो को उपयोग बाड़ बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. तारों के संपर्क में आने/फंसने से पशुओं/वन्य जीवों को गंभीर क्षति एवं मौत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं की जानकारी राज्य के मुख्य मंत्री, जिला अधिकारी, उपायुक्त पुलिस प्रशासन, नगर-निगम विभाग, राजस्व विभाग को भी है.

न्यायालय ने पुश अधिकार संगठनों को हस्तक्षेप और आदेश पास करने के पहले उनको विस्तार में सुनने की अनुमति दी. 

9 सितंबर 2022 कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट हों.        
जानिए क्या है पूरा मामला

न्यायालय ने पुश अधिकार संगठनों को हस्तक्षेप और आदेश पास करने के पहले उनको विस्तार में सुनने की अनुमति दी.         

उत्तर प्रदेश राज्य में सड़क /सोसाइटी के स्वानो पर हो रही क्रूरता, हत्या एवं गैर-कानूनी घटनाओं पर रोक के खिलाफ़ आवाज़ उठाए

हम आप सभी को सुचित कर रहे हैं कि माननीय सी.एम. योगी जी द्वारा समाज से सड़क के कुत्तों के खिलाफ अमानवीय और गैर-कानूनी गतिविधियों से बाज आने को कहा है. कुछ समय पहले अपने एक बयान में कहा था कि गौशालाओं की तर्ज पर स्वान केन्द्र बनाने को कहा था, जहां पर उनका इलाज और देखभाल सुनिश्चित किया  जा सके. बहुत से पशु रक्षकों व एन.जी.ओ. में इस बात पर अभी बहस है कि उनको एक स्थान पर एकत्रित करने के स्थान पर जहां वे रह रहे है वहीं पर उनकी देख रेख की व्यवस्था ज्यादा कारगर हो सकता है?

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के दिल्ली HC के आदेश पर लगी रोक हटाई, ह्यूमैन फाउंडेशन फॉर पीपल एंड एनिमल्स की याचिक को खारिज किया

सुप्रीम कोर्ट ने अपना वह अंतरिम आदेश वापस ले लिया, जिसके तहत उसने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के अधिकार के संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट के 2021 के फैसले पर रोक लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने के इस निर्णय से कॉलोनियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने का रास्ता साफ हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व स्थगन आदेश के बाद पशु सेवकों एवं पशुओं के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी.

जीवों को पानी दें

गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए...

बुखार का उपचार

animals-suffer-with-fever
यदि कोई पशु खाना नहीं खा रहा , सुस्त अर्थात क्रिया एवं उछल -कूद नहीं कर रहा इत्यादि जो कि मौसम परिवर्तन के दौरान एवं आम बुखार के लक्षण के बारे में हम सभी जानते है वह लक्षण दिखाई दे रहे है, तो आप इन दवाइयों के उपयोग से उसको गंभीर स्थिति में जाने से बचा सकते है....

पशुओ को डिहाइड्रेशन / शरीर से पानी की कमी से बचाने का उपचार

dehydrated-animals-in-summer

पशुओ को डिहाइड्रेशन / शरीर से पानी की कमी से बचाने का उपचार –


 यदि पशु के पास पानी पीने की सुविधा नहीं होती तब शरीर में पानी की मात्रा सामान्य से कम हो जाती है, जिससे शरीर में खनिजों (नमक और चीनी) के संतुलन बिगड़ जाता है। इसके कारण शरीर का कार्य प्रभावित होता है जैसे -   प्यास लगना।, गहरे पीले रंग का पेशाब आना और गंधआना आना , चक्कर आना, थका हुआ महसूस करना, थोड़ा पेशाब करना, होठ सुख जाना, आँखे धंस जाना, उल्टी और दस्त इत्यादि .
•    यदि आप ने पशु को पेट के कीड़े कर दवा हर 3 माह के पश्चात नहीं दी है तो पहले आप पशु को पेट के कीड़े की दवा दे उसके बाद उपचार करे. 

उल्टी का उपचार

animals-suffer-with-vomiting
यदि पशु एक समय में बहुत अधिक उल्टी, अन्य लक्षणों के साथ उल्टी, जैसे बुखार, वजन कम होना, सुस्ती, एनीमिया आदि पर आप इन दवा के सेवन से पशु को गंभीर स्थिति में जाने से बचा सकते है ....

खून के बहाव को रोकने का उपचार

stop-bleeding-of-wound

खून के बहाव को रोकने का उपचार –

यदि किसी जानवर का घाव व चोट लगने इत्यादि से खून का बहाव रुक नहीं रहा हो तो निम्न प्रकार की सहायता से खून के स्राव को रोका जा सकता है :-


प्रथम उपचार –      

आप इन दवा में से किसी एक दवा का उपयोग कर सकते है. यह दवा साधारण दवाइयों की दुकान पर मिल जाएगी .

आफरा व पेट फूलने से होने वाली समस्या का उपचार

acidity-problems-of-animals

आफरा व पेट फूलने से होने वाली समस्या का उपचार – 

यदि पशु के  पेट में गैस/ एसिडिटी के कारण बेचैनी, पिछले पैर पटकना, सांस लेने में दिक्कत, पेट के बाई ओर गैस का उभार सा होना, पेट फूल जाना, आंखें लाल होना व जीभ बाहर निकलना।

उत्तराखंड में माउंटेड पुलिस द्वारा उपयोग में लाया जाने वाले घोड़े को बर्बरता पूर्वक पीटा गया, इस घटना में घोड़े ने अपनी जान गवाई और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है

उत्तराखंड के देहरादून में घुड़सवारी पुलिस का घोड़ा जिसका नाम शक्तिमान था, दिनांक 14 मार्च 2016, को सैकड़ों लोगों के सामने पुलिस की उपस्थिति में एवं सरकारी विभाग के कर्मचारियों के सामने मारा गया परंतु प्रशासन द्वारा पशु के साथ की गई क्रूरतापूर्ण रवैये के मामले को लापरवाही द्वारा निपटारा किया गया जिससे कि उत्तराखंड गृह मंत्रालय सरकारी विभाग की गैर-जिम्मेदाराना कार्य को छिपाया जाये और समाज में जवाबदेही से बचा जाये.