जख्म का उपचार

अगर जख्म ज्यादा बड़ा नहीं है हाल में ही चोट लगी है तो  

                                                                       

  • hydrogan peroxide liquid (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) थोड़ा सा चोट के ऊपर डाल दे , 1 सेकंड रुके तो आप देखेंगे वहां पर झाग बन रहा है , इसके बाद सूती कपडे या पट्टी से उस चोट को अच्छे से साफ़ कर दे और बीटाडीन दिन में 2-3 बार तब तक लगाएं जब तक कि घाव भर न जाए. या  lorexane cream (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) का दिन में 2 बार, घाव ठीक होने तक लगाएं.

उस चोट में दर्द से आराम के लिए 

दवा का नाममात्रा पशु की उम्र  दवा की अवधि
Tab. Metaflam100 mg (वयस्क पशु)5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ याTab. Augmentin625 mg  
Tab. Metaflam 50 mg (1-3 साल के पशु) 5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ या Tab. Augmentin375 mg  
Drop Melonex/Syp.Augmentin2-2 बूंद (पिल्ले एवं बहुत छोटे) पशु)5 दिन (दिन में दो बार)

ध्यान रहे

अगर चोट पंजे पर लगी है तो घाव भरने में 5-7 दिन लग जाते है. घाव भरने के बाद दवा का प्रयोग बन्द कर दें. घाव को ठीक होने के बाद पशु को नार्मल होने में 15-20 दिन तक भी लग सकते है. जानवर ठीक होने के बाद पशु पंजा जमीन पर रखना शुरू कर देते है. पंजा बहुत ही नाजुक होता है. 

hydrogan peroxide liquid (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) का इस्तेमाल रोज़ नहीं करना है. घाव लगने के प्रथम उपचार में सर्वप्रथम इसको इस इसलिए करना होता है क्योकि घाव पर धूल/मिट्टी/गंदगी का साफ करना अतिआवश्यक है, जिससे किसी भी संक्रमण से बचा जा सके.

 
अगर जख्म गहरा या छेद की तरह है : (घाव के कारणः कील का लगना, सरिया या नुकीली चीजों का घुसना )


 

  • hydrogan peroxide liquid (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) को इंजेक्शन में लेने के बाद इंजेक्शन के आगे से सुई (needle) निकलने के बाद hydrogan peroxide liquid  को छेद में (चोट) डाल दे , 1 सेकंड रुके तो आप देखेंगे वहा पर झाग बन रहा है , इसके बाद सूती कपडे या पट्टी से उस चोट को दबा कर अच्छे से साफ़ कर दे और जखमवाला पाउडर  zeosprine powder (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) or negasunt powder (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) या Gotbac powder (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) छिड़क कर बीटाडीन लोशन लगा दे .
दवा का नाममात्रा पशु की उम्र  दवा की अवधि
Tab. Metaflam100 mg (वयस्क पशु)5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ याTab. Augmentin625 mg  
Tab. Metaflam 50 mg (1-3 साल के पशु) 5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ या Tab. Augmentin375 mg  
Drop Melonex/Syp.Augmentin2-2 बूंद (पिल्ले एवं बहुत छोटे) पशु)5 दिन (दिन में दो बार)

ध्यान रहे

hydrogan peroxide liquid का इस्तेमाल रोज़ नहीं करना ,पहले दिन इसलिए करना होता है क्योकि कोई भी संक्रमण इत्यादि हो तो साफ़ हो जाये जिससे चोट जल्दी ठीक होती है.  

जख्म पर रोजाना betadine lotion (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) से साफ करें फिर पाउडर zeosprine powder (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) or negasunt powde (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) या Gotbac powder (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) छिड़क कर के बाद  betadine lotion छिड़क दे। 
या  lorexane cream (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) आप रोज़ लगा दे

अगर जख्म बड़ा और कीड़े भी है
                   

  • hydrogan peroxide liquid (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है)या injection Ivermectine (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) या injection neomec (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है)  इंजेक्शन में लेने के बाद इंजेक्शन के आगे से सुई (needle) निकलने के बाद जख्म पर डाल दे , 1-2 सेकंड रुके तो आप देखेंगे वहा पर झाग बन रहा है जिससे कीड़े मर जायेगे , इसके बाद सूती कपडे या पट्टी से उस चोट को दबा कर अच्छे से साफ़ कर दे और कीड़े धीरे-धीरे निकल दे.
  • फिर आप जख्म को बीटाडीन लोशन से साफ़ कर के पाउडर  zeosprine powder (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) or negasunt powder (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) या Gotbac powder (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) छिड़क दे या  lorexane cream (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) आप रोज़ लगा दे अगर पट्टी कर सकते है तो अच्छा है , पट्टी पर lorexane cream या  betadine cream  लगा कर अच्छे से पट्टी करदे और leukobandage (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) को पट्टी के ऊपर अचे से लगा दे , इससे डॉग पट्टी नहीं खोल पाते.
दवा का नाममात्रा पशु की उम्र  दवा की अवधि
Tab. Metaflam100 mg (वयस्क पशु)5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ याTab. Augmentin625 mg  
Tab. Metaflam 50 mg (1-3 साल के पशु) 5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ या Tab. Augmentin375 mg  
Drop Melonex/Syp.Augmentin2-2 बूंद (पिल्ले एवं बहुत छोटे) पशु)5 दिन (दिन में दो बार)

ध्यान रहे

धीरे - धीरे जख्म ठीक होने लगेगा तो खुजली शुरू होती है तो आप tab. Ivermectin 6mg की एक गोली एक बार ही देनी है अगर कुत्ता  1-2 साल का है tab. Ivermectin 3mg दे साथ ही Tab./Syp Live 52 देना आवश्यक हैं. 

यदि बड़ा जानवर है जैसे गाय, घोड़ा, भेड़ इत्यादि :-

     

  • hydrogan peroxide liquid (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है)या injection Ivermectine (आसानी से यह निकटतम  दवा स्टोर पर उपलब्ध है) या injection neomec (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है)  इंजेक्शन में लेने के बाद इंजेक्शन के आगे से सुई (needle) निकलने के बाद जख्म पर डाल दे , 1-2 सेकंड रुके तो आप देखेंगे वहा पर झाग बन रहा है जिससे कीड़े मर जायेगे , इसके बाद सूती कपडे या पट्टी से उस चोट को दबा कर अच्छे से साफ़ कर दे और कीड़े धीरे-धीरे निकल दे
  • या आप topicure spray, d-mag spray का इस्तेमाल करें इससे कीड़े भी मर जाते है (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है)   
  • पाउडर  negasunt powder पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है)  या Gotbac powder (पशु चिकित्सक पर उपलब्ध है) छिड़क दे.  
दवा का नाममात्रा पशु की उम्र  दवा की अवधि
Tab. Metaflam100 mg (वयस्क पशु)5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ याTab. Augmentin625 mg  
Tab. Metaflam 50 mg (1-3 साल के पशु) 5 दिन (दिन में एकबार)
(meloxicame)/ या Tab. Augmentin375 mg  
Drop Melonex/Syp.Augmentin2-2 बूंद (पिल्ले एवं बहुत छोटे) पशु)5 दिन (दिन में दो बार)

 

* हम आपके साथ उचित जानकारी साँझा कर रहे हैं ताकि आप अपने आस - पास रहने वाले पशुओं को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने में अपना पूर्ण सहयोग दे सके और पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराए. यदि आपके आस - पास चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हैं तो उसका लाभ पशुओ तक पहुंचाने में अपना साथ दे.