आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि देश के बहुत से जिलों/राज्यों में पशु-चिकित्साओं से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. उपरोक्त जानकारी से समय पर प्राथमिक चिकित्सा करने से पशुओं को गंभीर स्थिति में जाने से बचाया जा सकता है. आप सभी से यह भी उम्मीद है कि पशुओं को बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण अवश्य करवाए.
यदि कोई पशु खाना नहीं खा रहा , सुस्त अर्थात क्रिया एवं उछल -कूद नहीं कर रहा इत्यादि जो कि मौसम परिवर्तन के दौरान एवं आम बुखार के लक्षण के बारे में हम सभी जानते है वह लक्षण दिखाई दे रहे है, तो आप इन दवाइयों के उपयोग से उसको गंभीर स्थिति में जाने से बचा सकते है....
यदि पशु एक समय में बहुत अधिक उल्टी, अन्य लक्षणों के साथ उल्टी, जैसे बुखार, वजन कम होना, सुस्ती, एनीमिया आदि पर आप इन दवा के सेवन से पशु को गंभीर स्थिति में जाने से बचा सकते है ....