पशुओ को डिहाइड्रेशन / शरीर से पानी की कमी से बचाने का उपचार –
यदि पशु के पास पानी पीने की सुविधा नहीं होती तब शरीर में पानी की मात्रा सामान्य से कम हो जाती है, जिससे शरीर में खनिजों (नमक और चीनी) के संतुलन बिगड़ जाता है। इसके कारण शरीर का कार्य प्रभावित होता है जैसे - प्यास लगना।, गहरे पीले रंग का पेशाब आना और गंधआना आना , चक्कर आना, थका हुआ महसूस करना, थोड़ा पेशाब करना, होठ सुख जाना, आँखे धंस जाना, उल्टी और दस्त इत्यादि .
• यदि आप ने पशु को पेट के कीड़े कर दवा हर 3 माह के पश्चात नहीं दी है तो पहले आप पशु को पेट के कीड़े की दवा दे उसके बाद उपचार करे.